About All Sikh Sikligar Association

ऑल सिख-सिकलीगर एसोसिएशन यह एक राष्ट्रीय संगठन है जिसे आसा संगठन के नाम से भी जाना जाता है , इसे निर्माण करने हेतु हमारी काफी बुजुर्ग एवं नौजवानों ने कड़ी मेहनत कि सन 30/09/2018 में इसकी न्यू भोपाल मध्य प्रदेश में भाई रज्जन सिंघ भाटिया (भोपाल मध्य प्रदेश) , जसपाल सिंघ बावरी (रायपुर छत्तीसगढ़) सातसंगत द्वारा पहली मीटिंग शुरुआत की उसके बाद, दूसरी मीटिंग ऋषिकेश के अंदर 17/09/2024 में सतीश सिंह जी ऋषिकेश वालों के द्वारा उत्तराखंड ली गई , और तिसरी मीटिंग श्री हजूर साहिब अबचल नगर नांदेड़ महाराष्ट्र में 30/01/2025 भाई बलजीत सिंह बावरी जी के नेतृत्व में ली गई जहां ऑल सिख-सिकलीगर एसोसिएशन की स्थापना की गई इस स्थापना में 11 राज्यों कि सिकलीगर समाज के संगत ने भाग लिया जिसमें उत्तराखंड , पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना जिनकी सर्व समिति से राष्ट्रीय पदाधिकारी का चयन किया गया ...

ऑल सिख-सिकलीगर एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन भारत सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 की धारा 21 के तहत दिनांक 17/07/2025 को रजिस्ट्रेशन क्रमांक 491 के तहत मान्यता प्राप्त हुआ .